हर बिजनेस मैन को 2024 में पढ़नी चाहिए ये 7 किताबे, सीख से होगी धंधे में बरकत

Zee News Desk
Aug 06, 2024

लोक व्यवहार

डेल कारनेगी के द्वारा लिखी ये किताब सिखाती है की किन तरीकों से हमे लोगों के प्रति अपने व्यवहार, तौर-तरीके, बातचीत के ढंग में सुधार करके लोगो का दिल जीत सकते हैं.

माइंडसेट

यह पुस्तक एक Fixed Mindset वाले लोग और एक Growth Mindset वाले लोगों के बीच के अंतर पर चर्चा करती है. इसके लेखक डॉ. करौल ऐस. ड्वेक है.

आपके अवचेतन मन की शक्ति

डॉ जोसेफ मर्फी के द्वारा लिखी इस किताब को पढ़ कर आप अपने मन की छुपी हुई शक्ति को इस्तेमाल करना सीखेंगे जिससे आप ज़िंदगी में कुछ भी प्राप्त कर सकते हैं.

धन-संपत्ति का मनोविज्ञान मॉर्गन हाउज़ल

इस किताब से लाखों लोगों को पैसा कमाने में और पैसे को मैनेज करने में बहुत फायदा हुआ है.

द कम्पाउंड इफ़ेक्ट

डैरेन हार्डी की लिखी यह किताब बताती है कि कैसे जीवन में बड़ा बदलाव लाने के लिए हमें सबसे पहले अपने रोज़ की दिनचर्या पर फोकस करना चाहिए.

ज़ीरो टू वन

पीटर थील के द्वारा लिखी इस किताब में लेखक ने सारी रणनीतियां बताई हैं जिससे किसी नए बिज़नेस को सफल बनाया जा सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story